Joint-Venture of Khabar Bharti Pvt Ltd RNI :- UPHIN49213

खुले में शराब पीने वालों के लिए पुलिस ने अपनाया ये नया तरीका…ओपन बार बनाने से पहले एक बार सोच लें – The DNA News

खुले में शराब पीने वालों के लिए पुलिस ने अपनाया ये नया तरीका…ओपन बार बनाने से पहले एक बार सोच लें

आगरा। शहर की सड़कों पर ओपन बार की महफिल सजाने वालों पर गुरूवार रात पुलिस ने डंडा चलाया। खुलेआम जाम छलका रहे 28 लोगों को हरिपर्वत थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। उन्हें थाने लाया गया। पुलिस एक्ट में चालान काटा गया। इन में कोई बाइक तो कोई कार में जाम लड़ा रहा था। पकड़े जाने के बाद थाने में फोटो खिंचे तो उनका नशा भी उतर गया।
दरअसल शहर के पॉश इलाके से लेकर हाईवे पर शराब के ठेकों के आसपास रात के 8 बजते ही महफिल सजने लगती है। शराब खरीदने के बाद ठेलों पर सोडा, पानी और नमकीन मिलने लगता है। कोई बाइक पर ही रखकर बोतल खोलने लगता है तो कोई कार के अंदर म्यूजिक बजाकर जाम लड़ाता है। ठेल और खोखों पर भी पैग बनाने वाले कम नहीं।

गुरूवार की रात संजय प्लेस में कई ठेकों के बाहर लोग कार रोककर तो बाइक पर बोतल और गिलास रखकर शराब पीते हुए मिले। पुलिस ने एक-एक करके 28 को पकड़ लिया। किसी ने हाथ जोड़े तो कोई पैर पड़ने लगा। सभी को थाने लाकर नाम और पता नोट करने के बाद जहाँ पुलिस एक्ट में चालान काटेे गए वही शपथ भी दिलाई गयी कि वह सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन नहीं करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *