Joint-Venture of Khabar Bharti Pvt Ltd RNI :- UPHIN49213

अधिकारियो की शह पर आगरा में बिल्डरों ने हजम किए हजारों करोड़ रुपये – The DNA News

अधिकारियो की शह पर आगरा में बिल्डरों ने हजम किए हजारों करोड़ रुपये

आगरा।अफसरों की मिलीभगत से बिल्डरों ने हजारों करोड़ रुपए हजम कर लिए। बिल्डरों ने लोगों से बिल्डिंग की कीमत के साथ- साथ एडीए का विकास शुल्क भी वसूल लिया, लेकिन इसे जमा नहीं करवाया। पिछले 25 सालों से यह घपला आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के अफसरों की जानकारी में हो रहा है। आर टी आई एक्टिविस्ट और समाजसेवी रवि गांधी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।उनके अनुसार इतना ही नहीं, इस गड़बड़ी की फाइलें भी गायब करवा दी गई हैं। रवि गांधी ने शासन के साथ साथ इस मामले की शिकायत मंडलायुक्त आगरा और उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण को लिखित मे की है।उनके अनुसार चारों वार्डों में 39 बिल्डरो पर एक सौ अ‌ट्ठाईस करोड़ 67 लाख 74 हजार 173 रूपये बकाया है।रवि गांधी के अनुसार इसकी जांच की जाए तो बकाया राशि हजार करोड़ तक पहुंच सकती है।

दरअसल, बिल्डिंग बनाने पर बिल्डर द्वारा एडीए को विकास शुल्क देने का प्रावधान है। यह किश्तों में जमा होता है। लेकिन पिछले 25 सालों में एडीए में बिल्डिरों ने इस विकास शुल्क का शुरुआती किश्तें ही जमा करवाई। इसके बाद बिल्डर चुप बैठ गए। अफसरों ने इसके बाद नोटिस तक जारी नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि कमीशनखोरी की वजह से अफसरों ने इसपर आपत्ति तक नहीं जताई। दरअसल, वर्ष 2011 तक इस शुल्क के बकाए पर ब्याज तय नहीं था। इसलिए किसी भी बिल्डर को चिंता नहीं रही। समाजसेवी रवि गांधी का कहना है कि इस वक्त एडीए कर्ज डूबा है। विकास के लिए रुपए नहीं हैं। यदि करोड़ों डकारने वाले बिल्डरों पर शिकंजा कसा गया होता तो तो शहर की शक्ल और सूरत बदल जाती। यदि अभी भी एडीए ने बकाया वसूल लिया तो बड़ा खजाना मिल सकेगा। यह भी जांच की जानी चाहिए है कि विकास शुल्क न वसूलने के इस गोरखधंधे में कोई अफसर या कर्मचारी शामिल तो नहीं है। किसने फाइलें गायब की। हालांकि फाइलें गायब होने की वजह से कई बिल्डरों के बारे में पता नहीं लग पा रहा है।

समाजसेवी रवि गांधी की शिकायत के बाद सूत्रों के अनुसार आगरा विकास प्राधिकरण मे हड़कंप मच गया है।बकायदार बिल्डिरों की सूची बनाई जा रही है। शासन से अनुमति लेकर इनपर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। गायब फाईलो का रिकॉर्ड ढूंढकर फिर से फाइलें बनवाई जा रही हैं।

शिकायत कर्ता रवि गांधी के अनुसार यह है बकायेदार बिल्डरो की सूची 

वार्ड ताज़गंज 

1-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-753, 755, 756, 757 मौजा रोहता, आगरा, नाम-दीक्षा-द्वारिका, फाइन नं0-1380/BFT/12/10-11, बकाया धनराशि-72921027.64

2-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-911, 913, 914, 917 से 919, 925 से 931 बरौली अहीर एवं 30, 31, 33, 34 अकबरपुर, आगरा, नाम-ग्रीन पार्क, फाइन नं0-1223/BFT/01/05-06, बकाया धनराशि-62378815.32

3- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-680पी, 681, 702, 706, 704, 678 मौजा बसई नौपुरा, नाम-टी०डी०आई० सिटी-3, फाइन नं0-686/BFT/09/05-06, बकाया धनराशि 54068003.17

4- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-6 से 9 मौजा चमरौली एवं 322 बसई मुस्तकिल आगरा, नाम-श्री जगदीश सहाय सेक्रेटरी (वाधवा नगर 1-2), फाइन नं0-611/BFT/12/98-99, बकाया धनराशि-52424517.58

5- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-191 पार्ट मौजा चमरौली, आगरा, नाम-श्री मनीष बंसल, फाइन नं0-277/ BFT/06/11-12, बकाया धनराशि-52284805.68

6- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-209, 210 मौजा चमरौली, आगरा, नाम-पार्क रॉयल, फाइन नं0-276/BFT/06/11-12, बकाया धनराशि-50135156.2

7- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-21 से 24 मौजा रजरई, आगरा, नाम-पुष्पाजंली प्लानेट, फाइन नं0-1264/ BFT/12/10-11, बकाया धनराशि-39883826.29

8- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-549, 550, 552, 554, 572, 573, 576, 584, 585, 613, से 615, 618 से 633, 368, 640, 648, 649 मौजा सेमरी एवं 289 नाम-ग्रीन सिटी, फाइन नं0-1413/ BFT/01/05-06, बकाया धनराशि-36213867.78

9- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-649 से 652, 666, 670, 671 मौजा महुआ खेड़ा, आगरा, नाम-सुनील कुमार अग्रवाल, फाइन नं0-1127/BFT/12/07-08, बकाया धनराशि 35644439.59

10- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-376, 556 से 559, 661, 662, 673 मौजा कुआ खेड़ा आगरा, नाम-सुनील कुमार अग्रवाल, फाइन धनराशि-28049305.68 नं0-1130/BFT/12/07-08, बकाया

11- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-77 मौजा रजरई, आगरा, नाम-गायत्री धर्म वाटिका, फाइल नं0-1288/BFT/01/09-10, बकाया धनराशि-25801757.78

12- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं०-412 से 416, 418, 419, 704, 705, 711, 712,713, 715 से 718, 720, 721, 724 से 726, 728, 729, 731, 732 734, से 739, 690 से 694, 687, 688 एवं 770 पार्ट, नाम-हजल गार्डन, फाइल नं0-1167/BFT/12/05-06, बकाया धनराशि-24545705.29

13- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-34, 35, 36, 38 मौजा बुढ़ेरा, आगरा नाम-नन्द किशोर मंघरानी, फाइल नं0-1255/ BFT/01/05-06, बकाया धनराशि-22792280.29

14- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-17 मौजा रजरई, आगरा, नाम-पुष्पांजली ऑर्चेड-2, फाइल नं0-1617/BFT/3/05-06, धनराशि-21808203.66 बकाया

15- वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-138 एवं 139 मौजा रजुरई, आगरा नाम-गायत्री मधुसुदन सिटी, फाइल नं 0-872/BFT/09/07-08, बकाया धनराशि-21440718.13

16-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-580, 582, 591 मौजा महुआ खेड़ा, आगरा, नाम-सुनील कुमार अग्रवाल, फाइल नं0-1128/ BFT/12/07-08, बकाया धनराशि -16691532.03

17-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-551, 552 मौजा महुआ खेड़ा, आगरा, नाम-सुनील कुमार अग्रवाल, फाइल नं0-1129/ BFT/12/07- 08. बकाया धनराशि-14666069.4

18-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-67 मौजा मायापुर, आगरा, नाम-श्री शिव कुमार राठौर, फाइल नं0-1315/BFT/03/13-14, बकाया धनराशि -14520024.88

19-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-250, 253 से 256 मौजा नगला कली एवं 54 से 57 मौजा रजरई, आगरा, नाम-श्री कृष्णा गार्डन (शंकर सिटी), फाइल नं0-1760/BFT/03/05-06, बकाया धनराशि-14173397.25
20-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-44, 45, 46 पार्ट, 72 मौजा रजरई, आगरा, नाम-पुष्पांजली ऑर्चड, फाइल नं0-1593/ BFT/02/05-06, बकाया धनराशि-14111067.73

21-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-180, 183, 189, 190, 211, 212, 213 एवं 216 मौजा नगला कली, आगरा, नाम-पुष्पांजली ऑर्चेड, फाइल नं0-1716/ BFT/3/05-06, धनराशि-13310764.85 बकाया

22-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-813 से 817, 819, 821, 824 मौजा रोहता, आगरा, नाम-विनायक टाउन (मै० अष्ट विनायक रियल स्टेट प्रा०लि०), फाइल नं0-1623/ BFT/03/08-09, बकाया धनराशि 10650467.83

23-वार्ड-ताजगंज, खसरा नं0-518, 519 आदि मौजा लकावली, आगरा, नाम-टी०डी०आई० सिटी-2, फाइल नं0-576/ BFT/08/05-06, बकाया धनराशि-10011550.61

वार्ड हरिपर्वत 

1-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-1886पी, 1915पी, 1916पी, 1917पी आदि मौजा-रूनकता, 1795, 1803 से 1812, नाम-आस्था सिटी, फाइल नं0-1136/BHF/10/10-11, बकाया धनराशि-120706444.9

2-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-114पी, 129पी, 130, 131 आदि मौजा घटवासन, आगरा, नाम-पुष्पांजली सिटी, फाइल नं०-20190426100530900 बकाया धनराशि-88417273.22
3-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-5/169, लताकुंज सोंठ की मण्डी, आगरा-2, नाम-श्री अतुल जैन पुत्र श्री प्रेमचन्द जैन, फाइल नं0-52/BHF-03/05/15-16, बकाया धनराशि-30723098.2

4-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-1566 से 1571 मौजा बाईपुर, आगरा, नाम-गनपति क्लासिक (श्री निखिल अग्रवाल), फाइल नं0-2021/BHF/03/10-11, बकाया धनराशि-22062603.42

5-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-82पी, मौजा जगनपुर, आगरा, नाम-पुष्पांजली सीजन, फाइल नं0-758/BHF/09/11-12, धनराशि-15484623.12 बकाया

6-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-1/1, 1/3, 366 से 370, 383, 385 मौजा बावरपुर, आगरा, नाम-पी०पी० नगर, फाइल नं0-550/BHF/07/05-06, बकाया धनराशि 13838958.68

7-वार्ड-हरीपर्वत, खसरा नं0-115ए, 115 बी मौजा जगनपुर, आगरा, नाम-वैष्णों धाम गार्डन, फाइल नं०-NFH2/VC/34/01-02, बकाया धनराशि 11116774.92

वार्ड शाहगंज

1-वार्ड-शाहगंज, खसरा नं0-431 से 434, 447 से 451, 453, 456, 458, 461 मौजा पथौली, आगरा, नाम-पुष्पांजली वेदान्ता, फाइल नं0-ADA/LD/21-22/0135, बकाया धनराशि-148910638.8

2-वार्ड-शाहगंज, खसरा नं0-171 बी, 176 बी मौजा पथौली, आगरा, नाम-नवीन नागर-2, फाइल नं0-760/BFS/08/06-07, बकाया धनराशि-11234137.49

3-वार्ड-शाहगंज, खसरा नं0-301 से 309, मौजा पथौली, 311 आगरा, नाम-पुष्पांजली सनसिटी, नं0-1116/BFS/12/09-10, बकाया धनराशि-10608176.8 से 323 फाइल

वार्ड लोहामंडी

1-वार्ड-लोहामण्डी, खसरा नं0-781, 782 आगरा, नाम-इकोडिल सिटी-4, फाइल बकाया धनराशि-22515480.78 मौजा पनवारी, नं0-710/BLF/09/05-06.

2-वार्ड-लोहामण्डी, खसरा नं0-78, 80, 81, 84, 85 पार्ट, 89, 90 मौजा सदरवन, आगरा, नाम-इकोडिल सिटी, फाइल नं0-567/BLF/08/05-06, बकाया धनराशि-18983333.39

3-वार्ड-लोहामण्डी, खसरा नं0-234 मौजा दहतोरा, आगरा, नाम-राधिका नगर, धनराशि-18194599.49 फाइल नं0-925/BLF/12/02-03, बकाया

4-वार्ड-लोहामण्डी, खसरा नं0-99 से 102, 105 से 109 मौजा सदरवन, आगरा, नाम-इकोडिल सिटी-1, फाइल नं0-565/BLF/08/05-06, बकाया धनराशि 15294138.39

5-वार्ड-लोहामण्डी, खसरा नं0-435/5, 436/3, 436/5 से436/7, 437/1, 437/2, 438, 440/1, 440/2, 442मौजा सिकन्दरा वहिस्ताबाद, आगरा, नाम-पुष्पांजली रेजीडेंसी,फाइल नं0-155/BLF/4/06-07, बकाया धनराशि 15173774

6-वार्ड-लोहामण्डी, खसरा नं0-42, 43 मौजा सदरवन, आगरा, नाम-इकोडिल सिटी-3, फाइल नं ०-706/BLF/09/05-06, बकाया धनराशि-14982812.82

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *