Joint-Venture of Khabar Bharti Pvt Ltd RNI :- UPHIN49213

बिजली घर पर अवैध वसूली करने वालों पर बड़ी कार्यवाही, सात को भेजा जेल – The DNA News

बिजली घर पर अवैध वसूली करने वालों पर बड़ी कार्यवाही, सात को भेजा जेल

बिजलीघर चौराहे पर बिना पार्किंग ठेके के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से वसूली की जा रही थी। मंगलवार को सादा कपड़ों में सिटी एसओजी और थाना पुलिस की टीम पहुंची। पांचों मार्ग पर वसूली करने वालों को चिन्हित किया। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें पार्किंग ठेकेदार भी शामिल है। उनके पास से छावनी परिषद और नगर निगम की रसीद भी बरामद हुई हैं। मामले में थाना रकाबगंज में मुकदमा लिख आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


बिजलीघर चौराहे पर पांच रास्ते हैं। इनमें आगरा फोर्ट स्टेशन, ताजमहल, बालूगंज, छीपीटोला और मंटोला की तरफ जा सकते हैं। इन मार्गों पर पार्किंग ठेकेदार ऑटो और ई रिक्शा खड़े कराकर अवैध वसूली कर रहे थे। इसकी जानकारी पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैयद अरीब अहमद ने सिटी एसओजी और थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को कार्रवाई की। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने बताया कि शहीद नगर निवासी गुड्डू पकड़ा गया। वह पार्किंग ठेकेदार है। उसके साथ ही नरायच का ललित, नगला देवजीत का आरिफ, ताजगंज का अक्षय पकड़े गए। सभी मंटोला मार्ग पर नगर निगम की पर्ची काटकर पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे थे। इसी तरह छीपीटोला मार्ग पर सदर का जहीर, इंद्रआपुरम का आलोक और मुकेश खंडेलवाल पकड़ लिए गए। उनसे छावनी परिषद की रसीद बरामद की गई। जांच में पता चला की छावनी परिषद ने ठेका उठाया है, लेकिन यह ठेका सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने का नहीं है। इस पर सातों आरोपियों के खिलाफ थाना रकाबगंज में अवैध वसूली सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया है। शहर में अन्य चौराहा पर भी इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *