Joint-Venture of Khabar Bharti Pvt Ltd RNI :- UPHIN49213

आगरा के नावागत कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने संभाला पदभार – The DNA News

आगरा के नावागत कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने संभाला पदभार

नवागत पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने स्थानांतरण आदेश आते ही चार्ज आईजी रेंज दीपक कुमार को सौंप दिया था। आईजी रेंज ने ट्रैफिक लाइन स्थित आयुक्त कार्यालय में नवागत पुलिस आयुक्त को कमिश्नरेट का चार्ज सौंपा।

वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे रवींद्र गौड़ गोरखपुर में आईजी रेंज के पद पर तैनात थे। मूलतः महबूब नगर, आंध्र प्रदेश निवासी हैं। मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, अलीगढ़ सहित कई जनपदों पर पुलिस कप्तानी कर चुके हैं। शाम करीब पांच बजे वह आगरा पहुंचे। अधीनस्थों से मिले। शाम सात बजे से वीडियो काफ्रेंसिंग थी। इस वजह से अधिकारियों के साथ उनकी लंबी बैठक नहीं हो सकी। जगदीशपुरा कांड को लेकर अधीनस्थों से फिलहाल उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। अब देखना यह है कि वह इस घटना में कार्रवाई के लिए क्या दिशा निर्देश देते हैं। घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि ऐसे तो पुलिस किसी भी निर्दोष को फर्जी मुकदमे में जेल भेज सकती है। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी ईस्ट रवि कुमार और डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने मुलाक़ात की।

नवागत कमिश्नर के साथ डीसीपी ईस्ट रवि कुमार औपचारिक मुलाक़ात करते हुए
नवागत कमिश्नर के साथ डीसीपी ईस्ट सूरज राय औपचारिक मुलाक़ात करते हुए
नवागत कमिश्नर के साथ अपर आयुक्त केशव चौधरी औपचारिक मुलाक़ात करते हुए
नवागत कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार औपचारिक मुलाक़ात करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *