Joint-Venture of Khabar Bharti Pvt Ltd RNI :- UPHIN49213

सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र कोयले की राख लदे ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत – The DNA News

सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र कोयले की राख लदे ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र कोयले की राख लदे ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत होगई। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला निवासी चारो लोग विवाह के लिए लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे। पिपरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर राम यादव ने बताया कि सिंगरौली जिले के बैढन थाना क्षेत्र के ढेकी गांव निवासी दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी अल्टो कार से वाराणसी के लिए लड़की देखने निकले थे। रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था। काफी देर होने के बाद जब वह लोग रेणुकूट नहीं पहुंचे तब उनका इंतजार कर रहे रिश्तेदार परेशान हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्तेदारों ने बारी-बारी से सभी का मोबाइल नंबर लगाया। सभी मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के लापता होने एवं पता करने के बाद भी संपर्क न होने की बात बताई मगर इसके बाद भी कोई पता नहीं चला। दिन भर प्रयास के बाद शाम लगभग 6 बजे पता चला की एक दुर्घटनाग्रस्त हाइवा व उस पर लदे कोयले की राख के नीचे एक कार दबी हुई है। हाईवे के नीचे कार दबी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से हाइवे से ट्रक को हटवाकर कार में फंसे चारों शवों को बाहर निकलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *